
सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण शनिवार को कानपुर दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे बिठूर में बनने वाले विजिलेंस भवन का भूमि पूजन करेंगे और दोपहर में सर्किट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
बिठूर में बनेगा बहुमंजिला विजिलेंस भवन
सूत्रों के अनुसार, बिठूर में खाद्य औषधि एवं प्रसाधन विभाग के भवन के बगल में विजिलेंस विभाग का नया बहुमंजिला भवन तैयार किया जाएगा। इस भवन में सभागार, अधिकारियों के कक्ष, स्टाफ रूम और रिकॉर्ड रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग पर होगी चर्चा
डीजीपी राजीव कृष्ण अपने कानपुर प्रवास के दौरान पुलिस कमिश्नर कार्यालय, पुलिस लाइन और यूपी-112 मुख्यालय का भी निरीक्षण कर सकते हैं। दोपहर में सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में वे अपराध नियंत्रण, संसाधनों के विस्तार, और पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा अधिवक्ता अखिलेश दुबे, दीनू उपाध्याय समेत अन्य मामलों में हुई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। बैठक में एसआईटी की जांच की प्रगति और महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों की स्थिति रिपोर्ट पर भी बात होने की संभावना है।
तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन
डीजीपी के दौरे को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सर्किट हाउस, पुलिस लाइन और विजिलेंस भवन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि डीजीपी का यह दौरा कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा विजिलेंस विभाग की क्षमताओं को विस्तार देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
— सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ



