
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल (सोनभद्र)।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील इकाई घोरावल के प्रतिनिधियों ने शनिवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आशीष त्रिपाठी को सौंपा। तहसील अध्यक्ष गोपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में लेखपालों ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से शासन-प्रशासन से लगातार पत्राचार के बावजूद उनकी मूलभूत मांगें अब तक पूरी नहीं की गई हैं।
मुख्य मांगों में लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान का उच्चीकरण, एसीपी विसंगति का निस्तारण, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन व्यवस्था, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, तथा मोटर साइकिल/वाहन भत्ता स्वीकृत करने जैसी मांगें शामिल हैं।
लेखपाल संघ का कहना है कि राज्यभर में लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवारों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर भय और तनाव में कार्य कर रहे हैं। शासनादेश के बावजूद अंतरमंडलीय स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो 15 नवंबर 2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस दौरान जिलामंत्री अमित शुक्ल, रविकांत, एस.पी. गुप्ता, रंजीत, योगेंद्र सिंह, सरदार भगत सिंह, रवि मौर्य, उपेंद्रनारायण गिरी, रामाश्रय, अशोक शर्मा, अजय सिंह, राकेश सिंह सहित अनेक लेखपाल मौजूद रहे।



