उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊसोनभद्र

अगोरी-बड़हर राजपरिवार में शोक: छोटे महाराज क्रान्तिब्रह्म शाह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस

घोरावल, सोनभद्र।
अगोरी-बड़हर के चंदेल राजपरिवार के छोटे महाराज क्रान्तिब्रह्म शाह का शुक्रवार शाम निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि छोटे महाराज का निधन लखनऊ में हृदयाघात से हुआ।

राजपरिवार से मिली जानकारी के अनुसार, स्व. क्रान्तिब्रह्म शाह, बड़हर व अगोरी रियासत के पूर्व राजा वैकुण्ठवासी राजा तेजबली सिंह शाह के प्रपौत्र और दक्षिणी मिर्ज़ापुर के प्रथम विधायक राजा शारदामहेशप्रसाद सिंह शाह बहादुर के पौत्र थे। वह स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय राजा आनन्दब्रह्म शाह के कनिष्ठ पुत्र एवं राजा आभूषणब्रह्म शाह के अनुज थे।

जनमानस में ‘छोटे महाराज’ के नाम से प्रसिद्ध क्रान्तिब्रह्म शाह अपनी सरलता और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते थे। हाल ही में राजपरिवार ने युवराज अभ्युदयब्रह्म और राजकुमारी दीक्षाकुमारी की असमय मृत्यु का दुख झेला था, और अब छोटे महाराज के निधन ने पूरे परिवार और क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटे महाराज का पार्थिव शरीर लखनऊ से शनिवार को राजपुर स्थित राजमहल लाया जाएगा, जहां आमजन अंतिम दर्शन कर सकेंगे। क्षेत्रभर के लोग इस दुखद समाचार से व्यथित हैं और राजपरिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कर रहे हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि छोटे महाराज की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!