मिड-डे मील को लेकर रसोइया से भिड़ी शिक्षिका निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज

📍रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस न्यूज़, उन्नाव
ऊंचगांव सानी (उन्नाव)। प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव सानी में मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर सहायक शिक्षिका और रसोइयों के बीच हुआ विवाद अब कार्रवाई में बदल गया है। सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए अमिता सिंह ने शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव का शनिवार को रसोइया प्रज्ञा, मंजू और लक्ष्मी से मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में शिक्षिका को रसोइया को गिराकर उसके ऊपर बैठा हुआ दिखाया गया है, जबकि दूसरी रसोइया हाथ में पाइप लेकर हमला करने की कोशिश करती नजर आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही बीएसए अमिता सिंह ने बीईओ सुरेश सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा। रसोइया प्रज्ञा ने बताया कि शिक्षिका उन पर भोजन की गुणवत्ता से छेड़छाड़ का दबाव बना रही थीं। जब उन्होंने मानक के अनुसार भोजन देने की बात कही तो विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई।
ग्राम प्रधान अतुल चौधरी ने भी बताया कि शिक्षिका का स्वभाव पहले से विवादित रहा है और वह स्टाफ व छात्रों से भी कई बार अभद्र व्यवहार कर चुकी हैं।
जांच रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर पुरवा बीआरसी से संबद्ध कर दिया है। साथ ही मामले की आगे की जांच हसनगंज बीईओ को सौंपी गई है।
बीएसए अमिता सिंह ने कहा — “शिक्षिका का व्यवहार शिक्षण सेवा की गरिमा के अनुरूप नहीं है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”



