
सब तक एक्सप्रेस न्यूज़, उदयपुर
उदयपुर। बाल श्रम रोकथाम एवं विधिक साक्षरता को लेकर जिला बाल श्रम रोकथाम टास्क फोर्स कमेटी और एलएसयूएम (LSUM) समिति की ओर से उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी एवं राजकीय विशिष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में संपन्न हुआ। इसमें विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, और बच्चों के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में एलएसयूएम कमेटी मेंबर सौरभ गुप्ता, एलएसयूसी (LSUC) मेंबर गिरिराज माली, और हाथीपोल थाने के एएसआई एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह झाला मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश पारीक और नीलिमा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे किसी भी प्रकार के बाल श्रम, शोषण या उत्पीड़न की स्थिति में सही कदम उठा सकें। साथ ही विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने और पढ़ाई के साथ आत्म-देखभाल पर ध्यान देने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी बाल अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया।



