नौरोजाबाद गुरुद्वारे में आज धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस नौरोजाबाद।
नौरोजाबाद। धर्म, एकता, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज की 556वीं जयंती आज प्रकाश पर्व के रूप में नगर नौरोजाबाद स्थित गुरुद्वारा प्रांगण में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी।
हमारे संवाददाता राहुल शीतलानी के अनुसार, इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को सुंदर फूलों और रोशनी से सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।
गुरुद्वारे में पाठ, कीर्तन, लंगर और अरदास का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय भक्तों के साथ-साथ कटनी, शहडोल और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
नौरोजाबाद का यह गुरुद्वारा कटनी और शहडोल के बीच का एकमात्र ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, जहां हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रकाश पर्व मनाया जाता है।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से सद्भाव, एकता और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।




