फतेहपुर के कोराई में जली आस्था की 17वीं ज्योति, 55,100 दीपों से सजा दूधेश्वर धाम

रिपोर्ट – संवाददाता बृजेन्द्र मौर्य, सब तक एक्सप्रेस फतेहपुर
फतेहपुर (मलवां)।
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर आज फतेहपुर जनपद के प्रसिद्ध स्वयंभू श्री दूधेश्वर शिव मंदिर, कोराई में 17वां महादीपोत्सव देव दीपावली बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।
भक्तों की अपार भीड़ और भक्ति रस से सराबोर वातावरण में जब 55,100 दीपों का प्रज्ज्वलन हुआ तो पूरा मंदिर परिसर दैवीय आभा और अलौकिक प्रकाश से जगमगा उठा। दीपों की पंक्तियों से सजा यह दृश्य देखने वाला हर व्यक्ति श्रद्धा और आस्था में डूब गया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों, साधु-संतों और धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, हवन, आरती और दीपदान का आयोजन हुआ। भक्तों ने भगवान शिव से समृद्धि, सुख और शांति की कामना की।
पूरे कार्यक्रम में भक्तों के “हर हर महादेव” और “जय दूधेश्वर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिर परिसर को फूलों और दीपमालाओं से सुसज्जित किया गया, वहीं सुरक्षा और व्यवस्था हेतु समिति ने विशेष इंतज़ाम किए।
यह कोराई की आस्था का 17वां दीपोत्सव रहा, जिसने देव दीपावली को भक्ति और सौहार्द की अद्भुत मिसाल में बदल दिया।



