स्टेशन से पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस में धुआं उठने से हड़कंप, कोच से कूदे यात्री

सब तक एक्सप्रेस न्यूज | बाराबंकी
बाराबंकी। गुरुवार सुबह रामनगर–बुढ़वल रेलवे स्टेशन के बीच बने ओवरब्रिज के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच के पहियों से अचानक धुआं उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जंगलनुमा क्षेत्र में ट्रेन रुकने से घबराए कई यात्री कोच से बाहर कूदकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह लगभग 10:24 बजे बुढ़वल जंक्शन से कुछ ही दूरी पर थी, तभी जनरल कोच के पहियों से तेज धुआं उठने लगा। घबराए यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही गार्ड और लोको पायलट मौके पर पहुंचे और स्थिति की जांच शुरू की।
बुढ़वल जीआरपी प्रभारी जयंत दुबे ने बताया कि कोच के ब्रेक पहियों से चिपक जाने और ज्यादा गर्म होने के कारण धुआं उठा था। जांच में किसी तरह की तकनीकी खराबी या खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। लगभग 20 मिनट की रुकावट के बाद ट्रेन को दोबारा लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
— सब तक एक्सप्रेस न्यूज



