
सब तक एक्सप्रेस न्यूज | सिंगरौली
सिंगरौली। बागेश्वर धाम सुंदर्कांड मंडल, जिला सिंगरौली ने राष्ट्रपति महोदय, भारत सरकार व जिला कलेक्टर सिंगरौली को संबोधित एक शिकायत पत्र सौंपकर सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई है। पत्र में उल्लेख है कि पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली कान्हा मंदिर छतरपुर से श्रीधाम वृंदावन होते हुए बांकेबिहारी मंदिर तक सनातन हिंदू जोड़ो यात्रा लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ भ्रामक व अपमानजनक बातें सोशल मीडिया पर लिखी गईं, जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था आहत हुई है।
बागेश्वर धाम सुंदर्कांड मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि समाज में तनाव फैलाने वाली भी हैं। इसलिए संबंधित व्यक्ति पर तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से प्रवेश पांडेय (प्रभारी, बागेश्वर धाम सुंदर्कांड मंडल) और शिवम सोनी (उप-प्रभारी) सहित कई समाजसेवी व मंडल सदस्य शामिल रहे।
— सब तक एक्सप्रेस न्यूज



