
सब तक एक्सप्रेस न्यूज | उदयपुर
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी स्वयं फील्ड में उतरीं। उन्होंने पुलां और शोभागपुरा क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद किया और एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न) प्रक्रिया की जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता समझाई।
संभागीय आयुक्त ने मौके पर मौजूद बीएलओ और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने से वंचित न रहे। उन्होंने मतदाताओं को गणना प्रपत्र के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
इस दौरान बड़गांव तहसीलदार हितेश त्रिवेदी और संबंधित बीएलओ भी उनके साथ रहे।
जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण में जुटे रहे। साथ ही, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ भी पुनरीक्षण कार्य की मॉनीटरिंग करते नजर आए।
झाड़ोल विधानसभा में ईआरओ कपिल कोठारी ने कंथारिया और कोचला पंचायतों में जाकर घर-घर गणना प्रपत्र वितरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान बीएलओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस न्यूज



