
सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र
ब्यूरो रिपोर्ट : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच जनपद सोनभद्र से एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। चोपन थाना क्षेत्र में तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत को साइबर फ्रॉड पीड़ितों की सहायता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और ₹1000 नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें माह अक्टूबर का “कॉप ऑफ द मंथ” भी घोषित किया गया है।
आरक्षी सुनील रावत ने अपने तकनीकी कौशल, त्वरित कार्रवाई और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए साइबर ठगी के शिकार 42 पीड़ितों के कुल ₹10,02,027/- की रकम को समय रहते होल्ड कराकर वापस दिलाया। यह उपलब्धि जनपद में साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज/सीज कराने और आईटी एक्ट से संबंधित मामलों की विवेचना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगा।
पुरस्कार प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि आरक्षी सुनील रावत का कार्य समस्त पुलिसबल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने निर्देश दिए कि आरक्षी के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाने वाला फोटो जनपद के सभी थानों में प्रदर्शित किया जाए।
आरक्षी सुनील रावत की यह उपलब्धि न केवल पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और विश्वास को भी मजबूत करती है।



