
सब तक एक्सप्रेस, नीमकाथाना/सीकर
नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र स्थित काचरेड़ा गांव में मंगलवार देर शाम शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार के अधिकांश सदस्य गांव में चल रही शिव पुराण कथा में शामिल थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूत्रों के अनुसार, जिस घर में आग लगी वहाँ जल्द ही लड़की की शादी होनी थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग में 188 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 475 ग्राम चांदी के जेवर, और 4 लाख 70 हजार रुपये नकद पूरी तरह जल गए। इसके अलावा घर में रखा टीवी, मिक्सी, एसी, फ्रिज, सूटकेस, बर्तन और कपड़े सहित लाखों रुपए का अन्य सामान भी राख हो गया।
गांव के लोगों ने मिलकर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से शॉर्ट सर्किट से हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
रिपोर्टर: वॉइस ऑफ मीडिया, नीमकाथाना – शिंभू सिंह शेखावत



