सरईया टोला में दो बाघों का आतंक, ग्रामीण दहशत में — वन विभाग सतर्क

उमरिया। सब तक एक्सप्रेस | ब्रेकिंग
पनपथा क्षेत्र के सरईया टोला गांव में पिछले डेढ़ हफ्ते से दो बाघों की लगातार मौजूदगी ने ग्रामीणों में भारी दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने इन बाघों को कई बार रिहायशी इलाकों में घूमते हुए देखा है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आबादी क्षेत्र में बाघों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीम सतर्क मोड पर है। टीम ने गांव के आसपास आग जलाकर और लगातार गश्त बढ़ाकर बाघों की मूवमेंट पर नजर बनाए रखी है। साथ ही ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें।
जानकारी के अनुसार हाल ही में बाघों ने गांव के निवासी गेंदीया सिंह के घर पर बंधे एक मवेशी को मारकर शिकार बना लिया था। एक अन्य मवेशी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। इन घटनाओं के बाद से दोनों बाघ गांव के आस-पास ही डटे हुए हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर बाघों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर वापस भेजा जाए, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा की स्थिति बहाल हो सके।

रिपोर्ट: उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी



