उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरराज्यलखनऊ

अंतिम वोटर सूची से पहले दोबारा होगा बूथ निर्धारण, निर्वाचन आयोग ने बदले मानक

सब तक एक्सप्रेस 

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बूथों के पुनर्निर्धारण और संभाजन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 10 नवंबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन होगा, लेकिन यह सूची अंतिम नहीं मानी जाएगी। एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाताओं के अंतिम आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर बूथों का निर्धारण किया जाएगा।

बूथ पर अधिकतम मतदाता संख्या घटाई गई

भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के अनुसार—
✅ अब किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए।
पहले यह सीमा 1400 थी, जिसे अब घटा दिया गया है।

29 अक्टूबर से बूथों के भौतिक सत्यापन, पुनर्निर्धारण और नए मतदेय स्थलों के लिए भवनों के चिह्नांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

10 नवंबर को आएगी ड्राफ्ट सूची

  • बूथों की आलेख्य सूची 10 नवंबर को प्रकाशित होगी।
  • आपत्तियाँ व सुझाव लेने के बाद 21 नवंबर तक जिलाधिकारी की ओर से मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया जाएगा।
  • प्रशासन को बूथ संभाजन पूरा करने के लिए एक माह से भी कम समय मिलेगा।

प्रयागराज में 46.86 लाख मतदाता, 4713 बूथ

फिलहाल वर्तमान मतदाता संख्या के आधार पर बूथों का प्राथमिक संभाजन किया जाएगा।

  • इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत कुल मतदाता — 46,86,887
  • कुल बूथ — 4713

एसआईआर के तहत अंतिम वोटर लिस्ट 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी। इसी के आधार पर तय होगा कि किस बूथ पर कितने मतदाता हैं और अंतिम बूथ पुनर्निर्धारण किया जाएगा।

गणना प्रपत्रों के वितरण में धीमी गति

गणना प्रपत्रों का वितरण बेहद धीमा है।

  • सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक केवल 50 हजार प्रपत्र ही वितरित हो पाए हैं।
  • जबकि कुल 46.86 लाख मतदाताओं तक फॉर्म पहुँचने हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए कि वितरण और संकलन में तेजी लाई जाए।

उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल कर लिए जाएंगे।

— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!