
सब तक एक्सप्रेस | जयपुर
जयपुर में अग्रवाल समाज महासभा राजस्थान द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्यजन और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित गोयल, सीताराम जी अग्रवाल, पंकज गोयल और राजेंद्र महार रहे, जिनका समाज के प्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।

समारोह में अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा के पदाधिकारियों—अध्यक्ष सोमप्रकाश गर्ग, महामंत्री राम किशोर अग्रवाल, संदीप गोयल, तथा संरक्षक पद पर आसीन अशोक जी (टस्कोला वाले), पवन कुमार गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, मुक्तिलाल अग्रवाल ने प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के सभी पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री माखनलाल कांडा सहित अन्य सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे और समाज की एकता, सेवा तथा युवा सहभागिता पर जोर दिया।
जन्मोत्सव भी मनाया गया
समारोह में प्रदेश अग्रवाल महासभा के सम्मानित सदस्य एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप जी अग्रवाल का जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
दीपावली मिलन के इस भव्य आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, एकजुटता और सद्भाव का संदेश दिया।
— सब तक एक्सप्रेस



