रहठा में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई: अतिक्रमण बताकर मकान ध्वस्त, 60 साल से रह रहे परिवार ने जताई पीड़ा

सब तक एक्सप्रेस | उमरिया / करकेली।राहुल शीतलानी।
करकेली जनपद क्षेत्र के ग्राम रहठा में प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। मात्र एक दिन की नोटिस के बाद दूसरे ही दिन पहुंची टीम ने एक मकान को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया।
तहसीलदार करकेली अपने दलबल, नौरोजाबाद पुलिस, महिला बल, एवं बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और शासकीय आराजी क्रमांक 433/3, रकबा 0.336 हे. के अंश रकबा 0.020 हे. पर बने मकान को तोड़ दिया।
60 वर्षों से रह रहे परिवार का आरोप — “कर्ज लेकर बनाया था मकान, अब सब उजड़ गया”
स्थानीय जानकारी के अनुसार, जिस मकान को अतिक्रमण बताकर हटाया गया, उस पर लगभग 60 वर्षों से नरेश काछी पिता स्व. मिठाईलाल काछी का परिवार निवास कर रहा था।
परिवार का कहना है कि वे वर्षों से इस भूमि पर स्वामित्व/लीज प्राप्त करने के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
नरेश काछी का आरोप है कि—
- नोटिस अचानक दिया गया
- आपत्ति रखने या कागज़ पेश करने का पर्याप्त समय नहीं मिला
- वे मेहनत-मजदूरी कर जीवन चलाते हैं
- कर्ज लेकर मकान बनाया था, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया
कार्रवाई के बाद परिवार बेघर होने के संकट में है और उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
— सब तक एक्सप्रेस



