अमिलिहा में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत—मां व साथी गंभीर घायल

उमरिया ब्यूरो चीफ,राहुल शीतलानी
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर अमिलिहा के पास सोमवार रात लगभग साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पाली निवासी 28 वर्षीय आशीष पटेल की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और साथी युवक युवराज रघुंशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की तेज टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आशीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में फंसे आशीष के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

हादसे में आशीष की मां, जो घुनघुटी उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ हैं, गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि युवक युवराज रघुंशी को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




