
सूरज पोसवाल / सब तक एक्सप्रेस
मेहंदीपुर बालाजी — मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास टूटे सीवर चेंबर को आखिरकार मंगलवार देर रात ग्राम पंचायत की टीम ने दुरुस्त कर दिया। पंचायत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोहे का जाल लगाकर अस्थायी रूप से चेंबर की मरम्मत की, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।
जानकारी के अनुसार, सिकराय एसडीएम ने संबंधित पंचायत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि 7 नवंबर को मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के वजन से चेंबर धंस गया था, जिससे लोहे का जाल भी टूट गया था। यह स्थान बालाजी मंदिर के नजदीक होने के कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बनी रहती है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।
प्रशासनिक हस्तक्षेप और पंचायत की त्वरित कार्रवाई से अब चेंबर को अस्थायी रूप से दुरुस्त कर दिया गया है। इससे दुर्घटना का खतरा टल गया है और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।



