
संवाददाता: विवेक अग्रवाल / सब तक एक्सप्रेस
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन सिलंबम एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल, 80 फीट मैन रोड, न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स में 15 से 17 नवंबर तक होगा।
उदयपुर सिलंबम एसोसिएशन की सचिव रुक्मणि लोहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब उदयपुर इस स्तर की सिलंबम प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।
राजस्थान सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव मांगीलाल सालवी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालिकाएं भाग लेंगी। यह लीग स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा खेलो इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन से एक दिन पहले 14 नवंबर को राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राज्यभर की प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी।
📍 इस आयोजन से उदयपुर में महिला खेल प्रतिभाओं को नया मंच और नई पहचान मिलने की उम्मीद है।



