
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य / सब तक एक्सप्रेस
फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को जिले में भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश फैलाना रहा।
यात्रा का नेतृत्व पूर्व खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री तथा हुसैनगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया ने किया। यह यात्रा सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के चौकी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर प्रेमनगर तक निकाली गई।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।
यात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “वंदे मातरम” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
यात्रा मार्ग पर समर्थक श्यामू गुप्ता द्वारा चौकी चौराहा से प्रेमनगर रोड तक जगह-जगह जलपान और स्वागत स्टॉल लगाए गए। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान इस्तेयाक बेग उर्फ भुट्टू ने प्रेमनगर स्थित अपने आवास पर समर्थकों के लिए भोजन और विश्राम की भव्य व्यवस्था की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सुल्तानपुर घोष, हथगाम थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा।
देशभक्ति के गीतों और जयघोषों के बीच निकली यह एकता यात्रा जिले में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गई।



