रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द बने फ्लाईओवर, प्रतिदिन करोड़ों की बर्बादी—किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
जनपद के व्यस्ततम सोनभद्र रेलवे क्रॉसिंग पर बढ़ते जाम और लगातार हो रही समय व ईंधन की बर्बादी को देखते हुए किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने आज रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि यह रेलवे क्रॉसिंग मिर्जापुर को बिहार से तथा सोनभद्र मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर स्थित है। ऐसे में यहाँ फ्लाईओवर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि—
क्रॉसिंग दिनभर में 10–12 बार बंद होती है
हर बार 15–20 मिनट तक जाम लगता है
करीब 50 हजार रुपए का ईंधन प्रतिदिन बर्बाद होता है
कुल मिलाकर प्रतिदिन 4–5 लाख रुपए,
प्रति माह डेढ़ करोड़,
और सालाना 18–20 करोड़ रुपए जनता का व्यर्थ नष्ट हो जाता है
संदीप मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती है, तो मोर्चा जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे:
शिवचरन पटेल (संरक्षक), पप्पू पटेल, सर्वेष तिवारी, अतुल चौबे, रिषभ चौबे, सत्यम पाण्डेय, संजय बियार, मनीष मोदनवाल, आकाश चौहान, सत्रुधन बिन्द, अनूप बिन्द, विजय बिन्द, दिनेश चेरो, राज कनौजिया, राहुल जाटव, रोहित सोनकर, रासमय खरवार, आनंद चौबे, संतोष चेरो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता।
मोर्चा ने कहा कि यह मुद्दा केवल यातायात का नहीं, बल्कि जनधन और जनजीवन की सुरक्षा से सीधे जुड़ा है, इसलिए जल्द से जल्द फ्लाईओवर निर्माण उनकी प्राथमिक मांग है।



