बिरसा मुंडा सिर्फ जनजाति नहीं, राष्ट्र के गौरव हैं: संदीप मिश्रा

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो रिपोर्ट — सतीश पाण्डेय
सोनभद्र।
जनजातीय गौरव दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा-401 के नगवा ब्लॉक स्थित सोमा गांव में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनवासी, गिरिवासी, आदिवासी भाई-बहन और ग्रामीण शामिल हुए।
इस दौरान मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा केवल जनजातीय समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के गौरव हैं। उनके संघर्ष, त्याग और प्रकृति संरक्षण के प्रयासों को हमें अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। तभी हम आने वाले भविष्य में शुद्ध वायु और स्वस्थ वातावरण को प्राप्त कर पाएंगे।”
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सुनील धागर, मुखलाल चेरो, आकाश राज, दिनेश चेरो, संतोष चेरो, मनीष बैगा, रामलाल खरवार, आकाश चौहान, सत्रुधन बिंद, दीपक खरवार, मुनिया चेरो, बसंती खरवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
— सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस



