सीतापुर से बड़ी खबर — रिश्वतखोर दरोगा पर टूटी गाज़, एसपी ने किया सस्पेंड!

विशेष संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। सदरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक (SI) इम्तियाज़ खान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल ऑडियो में दरोगा पर कार्रवाई के नाम पर एक महिला से रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप सामने आए थे।
जैसे ही मामला संज्ञान में आया, एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित (सस्पेंड) करने का आदेश जारी कर दिया।
🔴 क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, महिला से बातचीत का एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दरोगा इम्तियाज़ खान कथित रूप से कार्रवाई करने के बदले पैसे की मांग करता सुनाई दे रहा है। यह ऑडियो पुलिस अधीक्षक तक पहुंचते ही तुरंत जांच के आदेश दिए गए और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।
🔴 एसपी ने दिखाई सख्ती — “जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन”
एसपी अंकुर अग्रवाल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि
“भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिश्वत मांगने वालों पर तुरंत कठोर कार्रवाई होगी।”
🔴 क्या आगे?
- मामले की departmental inquiry शुरू
- ऑडियो की तकनीकी जांच भी होगी
- दोष साबित होने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की संभावना
सीतापुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि जिले में भ्रष्टाचार पर अब ‘सीधी कार्रवाई मोड’ ऑन हो चुका है।



