
विशेष संवाददाता — शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। जनपद की सातों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मिश्रिख में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रामकृष्ण भार्गव और जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान जनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को एक-एक करके सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का तेजी से समाधान किया जाए, ताकि पात्र लोगों को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए और अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मिश्रिख में कुल 171 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 18 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। वहीं अन्य तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का विवरण इस प्रकार रहा—
- बिसवां: 42 में से 12 का निस्तारण
- लहरपुर: 91 में से 20 का निस्तारण
- सदर: 17 में से 06 का निस्तारण
- महमूदाबाद: 60 में से 06 का निस्तारण
- महोली: 26 में से 02 का निस्तारण
- सिधौली: 49 में से 11 का निस्तारण

शेष शिकायतों को पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



