सीतापुर में परिवहन विभाग का विशेष अभियान, 29 ट्रैक्टर–ट्रॉलियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप

सब तक एक्सप्रेस के लिए विशेष रिपोर्ट
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव।
सीतापुर। शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 से 10 दिसंबर तक चल रहे विशेष रिफ्लेक्टर (रेडियम) अभियान के तहत परिवहन विभाग ने सोमवार को जनपद के विभिन्न मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना रेडियम लगे वाहनों, विशेषकर ट्रैक्टर–ट्रॉलियों को रोककर तत्काल रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया।
अभियान का उद्देश्य धुंध, कोहरे व कम दृश्यता की स्थिति में भारी वाहनों को दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई देना और सड़क हादसों पर रोक लगाना है।
29 ट्रैक्टर–ट्रॉलियों पर की गई कार्रवाई
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि कई ट्रॉलियों में बैक लाइट न होने के कारण विशेष सावधानी जरूरी है।
उन्होंने कहा—
“रेडियम टेप रात में बैक लाइट का काम करता है। इससे वाहन दूर से दिखता है और दुर्घटनाओं की संभावना घटती है।”
सोमवार को टीम ने 29 ट्रैक्टर–ट्रॉलियों को रोककर नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया और वाहन स्वामियों को जागरूक किया।

कानूनी कार्रवाई भी तय
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना रेडियम लगे होने पर एमवी एक्ट की धाराओं के तहत 10,000 रुपये तक चालान किया जा सकता है।
अभियान के प्रारंभ से अब तक—
✔ 56 गाड़ियों का चालान किया जा चुका है
✔ कई वाहनों पर मौके पर ही टेप लगवाए गए
सड़क सुरक्षा पर फोकस
एआरटीओ ने कहा कि अधिकतर हादसे इसलिए होते हैं क्योंकि
- वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होता
- रात या कम दृश्यता में वाहन दिखाई नहीं देते
विभाग ने अपील की—
“ट्रैक्टर–ट्रॉली, डंपर, ट्रक और अन्य भारी वाहनों पर आगे–पीछे व किनारों पर मानक के अनुसार रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना अनिवार्य है। यह आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।”
अभियान आने वाले दिनों में और सख्ती के साथ जारी रहेगा।



