
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/गाजीपुर। जमानिया विधानसभा क्षेत्र के बारा कलां, गहमर और नसीरपुर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची सुधार (एसआईआर) को लेकर आयोजित पीडीए चौपाल में समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम जनता को फार्म भराने में हरसंभव सहयोग दें।
बैठक का आयोजन बारा में शिवमुनि निषाद के संयोजन और संतोष बिंद की अध्यक्षता में, गहमर उत्तर टोला में रामनरेश यादव तथा नसीरपुर में नेपाल निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
चौपाल को संबोधित करते हुए लौटनराम निषाद ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया आम जनता को परेशान करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को किनारे रखकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि –
“आप सभी तन-मन से लगकर एसआईआर की प्रक्रिया में जनता की मदद करें, ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके और जनता को राहत मिले।”
निषाद ने कहा कि बूथ और वोट की निगरानी बेहद जरूरी है।
“यह सरकार समाजवादियों को पसंद नहीं करती, दबाव बनाती है और एसआईआर 2024 की लिस्ट से ना कराकर 2003 की लिस्ट से करा रही है, ताकि अधिक से अधिक समाजवादी लोग वंचित रह जाएं। लेकिन हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं और बीजेपी के मंसूबे को नाकाम कर देंगे।”
सभा में शोभनाथ बिंद, हृदयनारायण निषाद, रमाशंकर यादव, रामनरेश भारती, नन्हकू शर्मा, विजयबहादुर निषाद, धर्मराज बिंद, राजकुमार चौधरी, शिवराम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



