
फतेहपुर से बृजेंद्र मौर्य की रिपोर्ट
सब तक एक्सप्रेस
फतेहपुर। मानवाधिकार फोरम के अंतरराष्ट्रीय स्थापना दिवस पर संगठन के पदाधिकारी भिटौरा रोड स्थित मवैया वृद्ध आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों को अंग-वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
मुख्य अतिथि मानवाधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के दबे-कुचले, असहाय और उपेक्षित लोगों की आवाज बनना है। उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों के साथ दुर्व्यवहार, प्रताड़ना या मारपीट जैसे मामलों में संगठन कोर्ट द्वारा परित अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई कराएगा, जिससे किसी माता-पिता को पीड़ा न झेलनी पड़े।
जिला अध्यक्ष नीरज द्विवेदी एवं राजेश महाराज ने कहा कि आज वे वृद्ध जनों के बेटे की भूमिका में यहां उपस्थित हुए हैं। संगठन हर वर्ष वृद्ध जनों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा और जिले में संगठन को गांव-गांव विस्तार दिया जाएगा।
कार्यक्रम की संचालिका एवं महिला जिला अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और मानवाधिकार से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने संगठन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम में मौजूद बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर मौजूद रहे:
जिला प्रभारी मोहम्मद अंसार, जिला उपाध्यक्ष नवनीत द्विवेदी, सुशील सिंह, जिला महासचिव संदीप सिंह चौहान, जिला सचिव सौरव यादव, शत्रुघ्न, सुधांशु, दीपक कटियार, विवेक दुबे, नगर अध्यक्ष फरीद, पुन्ना नेता राजा, नफीस, जितेंद्र कुमार, महिला जिला अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव गीता देवी, मधुबाला, खुशबू, लक्ष्मी गुप्ता, रंजन, रंजना, सुधा श्रीवास्तव, वंदना रस्तोगी, रेखा गुप्ता, अमिता श्रीवास्तव, प्रतिमा, संगीता, अरविंद जहां, सीता, कविता रस्तोगी सहित आश्रम के वृद्ध जन और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस — फतेहपुर



