उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेश

एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में ‘एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव’ का भव्य आयोजन

महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और सामूहिक सहभागिता का सशक्त संदेश

ब्यूरो चीफ – उमरिया
राहुल शीतलानी
सब तक एक्सप्रेस

उमरिया। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा महिला मंडल, बिलासपुर के तत्वावधान में तथा सर्वोदय महिला समिति, जोहिला क्षेत्र द्वारा 13 दिसंबर 2025 को सामुदायिक भवन जीएम कॉम्प्लेक्स परिसर एवं केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

नारी शक्ति खेल महोत्सव का उद्घाटन एवं समापन समारोह सर्वोदय महिला समिति, जोहिला क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती सस्मिता साहू के मुख्य आतिथ्य एवं जोहिला क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री कैलाश चंद्र साहू की अध्यक्षता में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत संबोधन के साथ की गई, जिसके पश्चात खेल गतिविधियों का शुभारंभ हुआ।

महोत्सव में जोहिला क्षेत्र की लगभग 200 महिला कर्मचारी एवं गृहणियों ने अत्यंत उत्साह, ऊर्जा एवं खेल भावना के साथ सहभागिता की। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में शारीरिक फिटनेस, मानसिक सुदृढ़ता, आत्मविश्वास एवं आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करना रहा।

खेल महोत्सव के अंतर्गत दौड़, रिले दौड़, डिस्क थ्रो, रस्साकसी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस सहित कई प्रतिस्पर्धात्मक खेल आयोजित किए गए। साथ ही जलेबी रेस, मटका रेस, वन लेग रेस, थ्री लेग रेस और रस्सी कूद जैसे मनोरंजक फन गेम्स ने प्रतिभागियों में अतिरिक्त उत्साह भर दिया। पूरे दिन खेल मैदान में उमंग, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।

13 दिसंबर की संध्या को आयोजित भव्य समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता एवं प्रतिभागी महिलाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की गई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सस्मिता साहू एवं अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र साहू ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने नारी सशक्तिकरण के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करने की बात कही।

इस सफल आयोजन में सर्वोदय महिला समिति की सभी सदस्याओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। साथ ही जोहिला क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।

एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव नारी सशक्तिकरण, खेल भावना और सामाजिक समरसता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया, जिसने क्षेत्र की महिलाओं को अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य दिखाने का सशक्त मंच प्रदान किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!