उमरिया जिले में ‘वॉश ऑन व्हील’ अभियान का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया अभियान का उद्घाटन

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ, उमरिया – राहुल शीतलानी
स्वच्छता को मिलेगी नई रफ्तार, मोबाइल ऐप से होगी शौचालयों की सफाई
उमरिया।
उमरिया जिले में स्वच्छता एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वॉश ऑन व्हील’ अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत उमरिया परिसर में किया गया। अभियान का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया। यह नवाचार जिले में संस्थागत एवं घरेलू शौचालयों की नियमित और आधुनिक सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि ‘वॉश ऑन व्हील’ एक अभिनव पहल है, जिसके माध्यम से व्यक्तिगत एवं संस्थागत शौचालयों की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिलेवासी वॉश ऑन व्हील मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन डिमांड दर्ज कर शौचालयों की सफाई सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे सफाई व्यवस्था अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध होगी।
स्वच्छता साथियों का किया गया उत्साहवर्धन
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने स्वच्छता कार्य में लगे सभी स्वच्छता साथियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता में स्वच्छता साथियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके सहयोग से ही स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण संभव है।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धारनेंद्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि ‘वॉश ऑन व्हील’ अभियान से जिले में स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों की सहभागिता से उमरिया जिला स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा।



