उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजप्रयागराजबड़ी खबर

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन 18 दिसंबर से

2 जनवरी तक प्रयागराज में लगेगा स्वदेशी उत्पादों और हस्तशिल्प का भव्य मेला

सब तक एक्सप्रेस।

150 से अधिक स्टॉल, प्रवेश निःशुल्क

प्रयागराज।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और देशभर के कारीगरों, हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) परिसर में आयोजित होगा।

मेले का उद्घाटन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती द्वारा किया जाएगा।

स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा सशक्त मंच

स्वदेशी मेला अध्यक्ष डॉ. कृतिका अग्रवाल ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा देश के विभिन्न हिस्सों से आए कारीगरों और उद्यमियों को एक मजबूत बाजार उपलब्ध कराना है। मेले में भारतीय निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के साथ-साथ कुटीर उद्योग, ग्रामीण एवं लघु उद्योग, तकनीकी संस्थान, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), सेवा क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थान अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे।

देशभर से 150 से अधिक स्टॉल

मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रमुख आकर्षणों में—

  • जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प
  • बनारसी साड़ियां
  • मुरादाबाद के पीतल हस्तशिल्प
  • ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद
    शामिल रहेंगे। आम जनता के लिए मेले में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं की भी धूम

स्वदेशी मेले के दौरान स्वदेशी प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें बच्चे, महिलाएं और युवा सहित सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे।

  • 19 दिसंबर: वैदिक मंत्र व श्लोक वाचन, पूजा थाली सजावट, कलश सजावट
  • 20 दिसंबर: रंगोली एवं मेहंदी
  • 21 दिसंबर: सुलेख एवं पुष्प सजावट
  • 22 दिसंबर: फेस पेंटिंग एवं चित्रकला
  • 23 दिसंबर: ‘मेरा केक कैसा’ एवं सलाद सजावट
  • 24 दिसंबर: बेबी शो एवं पारंपरिक परिधान
  • 25 दिसंबर: एकल नृत्य
  • 26 दिसंबर: सामूहिक नृत्य
  • 27 दिसंबर: गायन एवं भारतीय वाद्य यंत्र
  • 28 दिसंबर: समूह गान प्रतियोगिता

सभी प्रतियोगिताओं में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

स्वदेशी जागरण मंच का यह आयोजन न केवल स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!