
सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ।
👉 राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शासनादेश जारी
👉 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना प्रकाशित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
जारी शासनादेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2023 एवं संशोधित अध्यादेश 2025 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने प्रशांत कुमार की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। वे आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रशांत कुमार एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। प्रशासनिक अनुभव और अनुशासनात्मक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले प्रशांत कुमार की नियुक्ति को शिक्षा भर्ती प्रणाली में पारदर्शिता और सुदृढ़ता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। ऐसे में आयोग के अध्यक्ष पद पर एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती से भर्ती प्रक्रियाओं को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
शासन ने संबंधित विभागों, आयोग एवं अधिकारियों को नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
सब तक एक्सप्रेस



