
विशेष संवाददाता — शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
👉 सड़क के दोनों ओर 5 मीटर तक तय होगी सीमा
👉 चौराहे होंगे अतिक्रमण मुक्त, आवागमन होगा सुगम
सीतापुर। शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात को सुचारु बनाने की दिशा में प्रशासन और व्यापारियों के बीच सहमति बन गई है। अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम श्रीमती धामिनी एम. दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सड़क के दोनों तरफ 5 मीटर की दूरी निर्धारित कर चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, जिससे किसी भी व्यापारी को नुकसान न हो।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महामंत्री गोपाल दारूका, कैप्टन मनोज चौक पांडे, अध्यक्ष रामबाबू श्रीवास्तव, महेश होटल सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विस्तृत चर्चा के बाद प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच सहमति बनी कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया मानवीय और समन्वयात्मक तरीके से की जाएगी।
जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बैठक में अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया, जिनमें पुरानी मुख्य सब्जी मंडी में खुले में यूरिन की समस्या, कैप्टन मनोज चौक पांडे से वैदेही वाटिका तक रंबल स्ट्रिप निर्माण तथा सरकारी अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख रहा। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद विद्युत खंभों व अन्य सरकारी अवरोधों को भी विद्युत विभाग और नगरपालिका के सहयोग से हटाया जाएगा, जिससे सड़क पूरी तरह सुगम हो सके।
एसडीएम श्रीमती धामिनी एम. दास ने बताया कि तय की गई सीमा रेखा के अनुसार 5 मीटर के भीतर चिन्हांकन दोपहर में करा दिया जाएगा, ताकि व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटा सकें और प्रशासन को कठोर कार्रवाई न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना है, न कि किसी को नुकसान पहुंचाना।
व्यापारियों ने प्रशासन की इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय हर्ष का विषय है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं एसडीएम का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे अतिक्रमण हटाने में पूरा सहयोग करेंगे, ताकि सीतापुर एक अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित हो सके।



