
सब तक 3एक्सप्रेस।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में शौचालयों की बदहाल स्थिति और महिलाओं को हो रही असुविधाओं को लेकर एनएसयूआई ने नाराज़गी जताई है। इसी क्रम में एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए शौचालयों की साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की।
एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालय के अधिकांश शौचालयों में साफ-सफाई का अभाव है, जिससे छात्राओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगें रखीं—
- विश्वविद्यालय के सभी शौचालयों में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड की व्यवस्था की जाए।
- प्रत्येक शौचालय में टॉयलेट पेपर एवं हैंड वॉश अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।
- शौचालयों की प्रतिदिन नियमित एवं सुचारू सफाई सुनिश्चित की जाए।
एनएसयूआई ने कुलपति महोदया को इन मांगों पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो एनएसयूआई को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान हुए प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव शुभम खरवार, इकाई अध्यक्ष सुधांशु शर्मा सहित अनू, नीतू, कृतेंद्र, हर्षित, अमित, दिव्यांशु, राजवीर समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सब तक एक्सप्रेस



