बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर प्रयास जारी : सांसद हिमाद्री सिंह
बिरसिंहपुर पाली में ट्रेन ठहराव को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
बिरसिंहपुर पाली/शहडोल। सुप्रसिद्ध नगरी बिरसिंहपुर पाली में बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा और बहस छिड़ी हुई है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के एक पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मुद्दा और गरमा गया, क्योंकि उस पत्र में बिरसिंहपुर पाली में इस ट्रेन के स्टॉपेज का कोई उल्लेख नहीं था।
पत्र सामने आते ही स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों तथा भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कई लोगों ने बिरसिंहपुर पाली के साथ भेदभाव किए जाने के आरोप लगाए और सवाल खड़े किए कि जब अन्य स्थानों पर ठहराव तय हो रहा है तो बिरसिंहपुर को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।

मामला तब और तूल पकड़ गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सवाल उठाया कि बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव बिरसिंहपुर पाली में आखिर कब होगा। इसके बाद लोगों ने बड़ी संख्या में समर्थन और विरोध में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
इस संबंध में जब बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के बिरसिंहपुर पाली में स्टॉपेज को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तीन ट्रेनों का ठहराव तय हुआ है और बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए प्रयास लगातार जारी हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बिरसिंहपुर पाली में यह ठहराव कब तक संभव हो पाएगा।
गौरतलब है कि बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्षेत्रवासियों की इस पुरानी मांग पर रेलवे विभाग कब तक अंतिम निर्णय लेता है।



