उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी पर कार्यशाला आयोजित

सब तक एक्सप्रेस | सीतापुर ब्यूरो
विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सीतापुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर अटल बिहारी जन्मशताब्दी समारोह अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई देश की अमूल्य धरोहर रहे हैं। उनके विचारों और आदर्शों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत पहचान दिलाने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी अपनी कार्यशैली, व्यवहार और राष्ट्रभक्ति के लिए जाने जाते थे। राष्ट्र प्रथम उनका मूल मंत्र था और वे राजनीति के अजातशत्रु के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे।


जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का नाम सुनते ही राष्ट्रभावना की ऊर्जा का संचार हो जाता है। चाहे पोखरण परमाणु परीक्षण हो या पाकिस्तान से युद्ध, अटल जी ने सदैव डंके की चोट पर भारत माता के सम्मान को विश्व के सामने रखा। उन्होंने अमेरिका से लेकर चीन तक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की गौरव गाथा को मजबूती से प्रस्तुत किया।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। कार्यक्रमों की शुरुआत 24 दिसंबर को दीपोत्सव से होगी, जिसमें अटल जी की प्रतिमा एवं पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसी दिन महापुरुषों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं 25 से 31 दिसंबर के बीच जिले की सभी विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेंगे।
कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से समझाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, प्रदेश परिषद सदस्य वीरेंद्रपुरी, अभियान संयोजक सुधाकर शुक्ला, अजय विश्वकर्मा, भंवर सिंह, सीमा जैन, अनिल यादव, मनोज सिंह, दिनेश मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!