एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
सोहागपुर क्षेत्र ने लगातार चौथी बार जीता खिताब

ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह 21 दिसंबर 2025 को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोहागपुर क्षेत्र और विश्रामपुर क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें सोहागपुर क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की और लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोहागपुर क्षेत्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्रामपुर क्षेत्र की टीम सोहागपुर के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 115 रन पर सिमट गई।
यह प्रतियोगिता लीग आधार पर आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 16 टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया। कड़े मुकाबलों के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिनमें से सोहागपुर और विश्रामपुर क्षेत्र फाइनल तक पहुँचे।
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सोहागपुर क्षेत्र के खिलाड़ी श्री शनी शर्मा को प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान श्री शुभम साही, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार श्री अमृतलाल तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार श्री राजकुमार केवट को मिला।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें कुल 27 मैच खेले गए। सभी मुकाबले माँ बिरासनी क्रिकेट स्टेडियम, बिरसिंहपुर पाली एवं नौरोजाबाद फुटबॉल मैदान में आयोजित किए गए।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक माननीय श्री कैलाश चंद्र साहू तथा विशिष्ट अतिथि श्री जी. श्यामला राव, महाप्रबंधक (एचआर/कल्याण), एसईसीएल, बिलासपुर उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के खेल कौशल और अनुशासन की सराहना की।



