
ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एवं उपसंचालक उमरिया तथा सहायक संचालक पनपथा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की टीम ने अवैध शिकार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चीतल का मांस और एक कुल्हाड़ी जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुसरिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 191, स्थान बड़वाहार जंगल में आरोपी मोलई पिता मंगल सिंह एवं बिहारी सिंह, निवासी बनासी, तहसील ब्यौहारी, जिला शहडोल, ने कुत्तों के माध्यम से चीतलों के झुंड पर हाका लगवाया। इस दौरान एक मादा चीतल को कुत्तों द्वारा काटकर गिरा दिया गया, जिसके बाद आरोपियों ने डंडों से मार-मारकर चीतल को मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद आरोपियों ने चीतल के मांस को अन्य लोगों में बांटा और अपने घर आए रिश्तेदारों को भी खिलाया। इस मामले में रामदास सिंह पिता गोरेलाल एवं शिव प्रसाद पिता विश्वनाथ सिंह, निवासी हिड़वाह, तहसील ब्यौहारी, जिला शहडोल की संलिप्तता भी सामने आई है।
वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो कच्चा चीतल मांस एवं एक नग कुल्हाड़ी जब्त की। सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



