पाली में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता का सतत अभियान
रंग-बिरंगे पोषण कार्ड व पोषण थाली के माध्यम से माताओं को दी गई सही आहार की जानकारी

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ – उमरिया | राहुल शीतलानी
बिरसिंहपुर पाली | उमरिया। समाज से कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पाली परियोजना क्षेत्र में लगातार पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा इसे जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों में पोषण के प्रति सही समझ विकसित हो सके।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड क्रमांक–04 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रंग-बिरंगे पोषण कार्ड्स एवं पोषण से परिपूर्ण थाली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में पोषण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना तथा आयु के अनुसार सही पोषण आहार की जानकारी देना रहा।
स्वस्थ माँ से ही स्वस्थ शिशु का जन्म संभव
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि कुपोषित माँ से कुपोषित बच्चे का जन्म होता है, इसलिए सबसे पहले माँ का पोषण स्तर बेहतर करना आवश्यक है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और समग्र विकास संभव है। सही पोषण अपनाकर धीरे-धीरे कुपोषण की स्थिति को कम किया जा सकता है और परियोजना क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाया जा सकता है।
पोषण कार्ड गतिविधि में महिलाओं ने दिखाई सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मोनिका सिन्हा एवं सुपरवाइजर गायत्री सिंह ठाकुर की उपस्थिति में बच्चों की माताओं को पोषण कार्ड वितरित किए गए। माताओं से उनके बच्चों की दैनिक पोषण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ड चुनने को कहा गया।

इस गतिविधि में श्रीमती मंजू कोल एवं श्रीमती सितारा कोल ने पोषण से परिपूर्ण कार्ड उठाए, जिसमें श्रीमती सितारा कोल को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची वर्तमान में मध्यम कुपोषित है और आंगनबाड़ी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पौष्टिक पाउडर से नियमित पोषण देकर बच्चे का स्वास्थ्य स्तर सुधारा जा रहा है।
दोनों महिलाओं की पोषण थाली में पौष्टिक अनाज, दाल, फल एवं हरी सब्जियां शामिल थीं। परियोजना अधिकारी द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोनिका सिन्हा, सुपरवाइजर गायत्री सिंह ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा विश्वकर्मा, राजश्री कोल, आंगनबाड़ी सहायिका कुमारी कोल सहित स्थानीय महिलाएं मंजू कोल, काजल कोल, सितारा कोल एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



