
सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ – सोनभद्र | सतीश पाण्डेय
सोनभद्र | 24 दिसंबर 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर संबंधित चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। साथ ही तेज रफ्तार से चलने वाले लोडेड वाहनों की नियमित जांच कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विद्यालय वाहनों पर विशेष नजर
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को बैठाने पर संबंधित वाहन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एम्बुलेंस तैनाती
उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों के आसपास एम्बुलेंस की तैनाती की जाए, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
कोहरे में सावधानी व रिफ्लेक्टर का प्रयोग
जिलाधिकारी ने विंढमगंज–अनपरा मार्ग पर रेडियम लाइट एवं ट्रामा सेंटर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कोहरे के दौरान वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने और विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
भारी वाहनों की जांच व सीज की कार्रवाई
सड़कों पर चलने वाले चार पहिया, ट्रक, हाईवा आदि भारी वाहनों की गति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। जिन वाहनों के बॉडी स्ट्रक्चर में अवैध परिवर्तन पाया जाएगा, उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवरों की आंखों की जांच हेतु कैंप
एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि वाहनों की फिटनेस जांच नियमित रूप से की जाए और चालकों की आंखों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं।
बैठक में सीओ श्रीमती चारू द्विवेदी, एआरटीओ श्री राजेश्वर यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री शैलेश ठाकुर, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



