बबीता चौहान के बयान की IUML ने की कड़ी निंदा

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), उत्तर प्रदेश इकाई ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन बबीता सिंह चौहान द्वारा मुस्लिम महिलाओं के नक़ाब एवं बुर्क़े को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मतीन खान ने कहा कि इस तरह का बयान असंवैधानिक, गैर-कानूनी और गैर-जिम्मेदाराना है, जो महिलाओं की धार्मिक स्वतंत्रता और व्यक्तिगत अधिकारों पर सीधा प्रहार करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार की टिप्पणियां समाज में वैमनस्य और असहिष्णुता को बढ़ावा देती हैं।
डॉ. मतीन खान ने कहा कि महिला आयोग का दायित्व महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और समान अधिकार दिलाना है, न कि उनकी धार्मिक पहचान, आस्था अथवा पहनावे पर सवाल उठाना। उन्होंने कहा कि संविधान प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म और आस्था के अनुसार जीवन जीने का अधिकार देता है, जिसे चुनौती देना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने मांग की कि संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को सार्वजनिक बयान देते समय संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और संविधान की मर्यादाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
सब तक एक्सप्रेस



