
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने पुतला फूंका और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता आलोक मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं की हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, जो मानवता के खिलाफ हैं। छात्रों ने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की और बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर रितिक रावत, हरिश मिश्रा, उदयवीर, विनय सिंह, सौरभ यादव, प्रभात सिंह, वरुण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रित रखा गया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
सब तक एक्सप्रेस



