
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद लखनऊ में तीन दिवसीय जनपदीय वार्षिक रैली का आयोजन गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज में किया गया। रैली का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार ने विपरीत मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को स्काउट-गाइड गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यायुक्त डॉ. जे.पी. मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्काउटिंग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। रैली के संयोजक डॉ. आर.पी. मिश्र ने आयोजन में सहयोग देने के लिए गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक मिश्र, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं जिला संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने पर बल दिया।
रैली में भारत स्काउट और गाइड संस्था के संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र, उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, एसओसी रविंदर सोढ़ी, एएसओसी पूनम संधू, डीसी (गाइड) संगीता अग्रवाल, जिला सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. मीता श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस जनपदीय रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 स्काउट्स और गाइड्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डीओसी (गाइड) मधु हंसपाल ने किया।
सब तक एक्सप्रेस



