
विशेष संवाददाता
शैलेन्द्र यादव,सब तक एक्सप्रेस
मेरठ। बेटियां फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के संयुक्त प्रयास से जनपद मेरठ में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर (PMCC) का उद्घाटन गुरुवार, 26 दिसंबर 2025 को किया गया। यह केंद्र शास्त्री नगर स्थित एसोसिएट प्लाजा, पीवीएस मॉल में बेटियां फाउंडेशन कार्यालय पर प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य ‘तेरे मेरे सपने’ विवाह पूर्व संवाद कार्यक्रम के माध्यम से परिवारों में समन्वय और समझ को मजबूत करना है।
केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि निकुंज गर्ग ने अपने कर-कमलों से किया। निकुंज गर्ग समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में श्री के.के. भारद्वाज, श्री डी.के. पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर पूजा पवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

यह प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर राष्ट्रीय महिला आयोग की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जागरूकता और काउंसलिंग के माध्यम से विवाह की नींव को मजबूत करना है। PMCC शादी की तैयारी कर रहे व्यक्तियों और जोड़ों को एक सुरक्षित, प्रोफेशनल और सहयोगात्मक वातावरण प्रदान करेगा।
केंद्र में इमोशनल कम्पैटिबिलिटी, प्रभावी संवाद, साझा जिम्मेदारियां, जेंडर सेंसिटाइजेशन, कानूनी जागरूकता और विवाद समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। ये सेवाएं प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और कानूनी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा चयनित काउंसलर अंजू पाण्डेय, मीनू बाना एवं नोडल अधिकारी कुसुम शर्मा ने बताया कि आज के तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश में कपल्स को संवाद की कमी, अनकही अपेक्षाओं और विचारों के टकराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। PMCC इन चुनौतियों को विवाह से पूर्व ही सुलझाने का कार्य करेगा, जिससे आपसी समझ बढ़ेगी और भविष्य के विवादों, घरेलू हिंसा एवं वैवाहिक विघटन की संभावनाएं कम होंगी।
इस पहल में बेटियां फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय महिला आयोग से जुड़े अमिता अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, सुधा अरोड़ा सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह केंद्र मजबूत परिवार और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में अहम योगदान देगा।



