
सब तक एक्सप्रेस।
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
मीरजापुर। 28 दिसम्बर 2025
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मीरजापुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का निस्तारण किया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित किया गया।
जनसंवाद के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों, एनडीए के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। अनुप्रिया पटेल ने एक-एक कर सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
इस अवसर पर भाजपा एवं अपना दल (एस) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जिले के प्रमुख व्यवसायी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।



