विकास ठप व अवैध वसूली के आरोपों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का एक दिवसीय उपवास
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ।
जिला पंचायत प्रशासन पर ग्राम स्तर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने और मनमानी कार्रवाई के आरोप लगाते हुए मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों ने एक दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करने और विकास विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
उपवास में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के साथ जिला पंचायत सदस्य निहाल अहमद सिद्दीकी, रुद्र दमन सिंह ‘बबलू’, पन्नालाल रावत, अरुण रावत, महेश रावत, मोहम्मद यूसुफ, चंद्रशेखर यादव सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। उपवास के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए कहा कि यदि विकास कार्यों को बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्यों ने दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई रोड बाजनगर में संचालित पशु बाजार का भी मुद्दा उठाया। उनका आरोप है कि पशु बाजार में किसानों से निर्धारित शुल्क से करीब दस गुना अधिक अवैध वसूली की जा रही है, जिससे किसान वर्ग में भारी आक्रोश है।
प्रदर्शन के दौरान “उच्च न्यायालय का आदेश मानो”, “विकास नहीं तो वसूली बंद करो” और “अपर मुख्य अधिकारी मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए। सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि ग्राम क्षेत्रों में रुके हुए विकास कार्यों को तत्काल शुरू किया जाए और न्यायालय के आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रदर्शन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर असंतोष और आक्रोश का माहौल देखा गया। जिला पंचायत सदस्यों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
— सब तक एक्सप्रेस



