बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन

सब तक एक्सप्रेस।
ढाका।
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीएनपी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने फज्र की नमाज़ के तुरंत बाद सुबह करीब 6 बजे ढाका स्थित एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बेगम खालिदा जिया लिवर सिरोसिस, हृदय रोग, किडनी की समस्या, डायबिटीज, आर्थराइटिस और फेफड़ों से जुड़ी जटिलताओं से पीड़ित थीं। नवंबर 2025 में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। विदेश में उन्नत इलाज की संभावनाओं पर भी विचार किया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए यात्रा को असंभव बताया था।
बेगम खालिदा जिया का जन्म 15 अगस्त 1945 को हुआ था। वे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की पत्नी थीं। 1981 में जिया-उर-रहमान की हत्या के बाद खालिदा जिया ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और 1984 में बीएनपी की अध्यक्ष बनीं। उन्होंने 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। वे मुस्लिम बहुल देशों में पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री रहीं।
अपने राजनीतिक जीवन के दौरान खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भी जाना पड़ा। वर्ष 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद उन्हें रिहा किया गया था। उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत माना जा रहा है। बीएनपी नेताओं ने इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
— सब तक एक्सप्रेस



