बड़ी खबर: टीबी मुक्त भारत अभियान को सीतापुर में मिली मजबूती

सब तक एक्सप्रेस।
विशेष संवाददाता शैलेन्द्र यादव।
सीतापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीतापुर में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 51 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें पोषण पोटली प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए उपचार के साथ-साथ पोषण अत्यंत आवश्यक है। मरीजों को गोद लेने का उद्देश्य उन्हें बेहतर पोषण, नियमित दवा और मानसिक संबल उपलब्ध कराना है, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी गोद लिए गए टीबी मरीजों की नियमित निगरानी की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें समय पर दवाएं व आवश्यक पोषण सहायता मिलती रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में टीबी उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता से इस लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



