
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल शीतलानी।
उमरिया। घुनघुटी पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदनिया जंगल से लगे पानी टंकी के पास जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकद राशि और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जनवरी 2025 को शाम करीब 7:23 बजे घुनघुटी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चंदनिया पानी टंकी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रजनी उर्फ सिराजुल्लाह खान, शंभू गुप्ता, मोहम्मद फारूक रंगरजे, बिलाल खान एवं मुस्तखिंन खान बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 5200 रुपये नकद तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। घुनघुटी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।



