बेटियाँ फाउंडेशन का शीतकालीन राहत अभियान जारी, जरूरतमंदों को मिला संबल
“एक कंबल जीवन को संबल” अभियान के तहत कंबल, गर्म कपड़े और जूते किए वितरित

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव
सब तक एक्सप्रेस
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान “एक कंबल जीवन को संबल” के तहत मंगलवार को यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी और दयाल पेट्रोल पंप के पास रह रहे जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल, स्वेटर, जूते, मौजे सहित अन्य आवश्यक गर्म कपड़े दिए गए। ठंड से बचाव के लिए मिली इस सहायता से लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया।

संस्था की कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा ने बताया कि बेटियाँ फाउंडेशन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मानवीय सेवा कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय और नीरा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।



