उमरिया जिला अस्पताल में लापरवाही: देर से मिली मदद, एम्बुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी

📍 उमरिया (मध्य प्रदेश)
🖋️ रिपोर्ट: राहुल शीतलानी | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिला अस्पताल परिसर में बुधवार को चिकित्सा लापरवाही का एक बेहद संवेदनशील और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब 24 वर्षीय गर्भवती महिला विद्या सिंह ने अस्पताल परिसर में ही खड़ी 108 एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते 108 एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल लाया गया था। जैसे ही एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में पहुंची, एम्बुलेंस कर्मियों ने जोर-जोर से सहायता के लिए आवाज़ लगाई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ समय तक कोई स्वास्थ्यकर्मी बाहर नहीं आया।
इस दौरान महिला की डिलीवरी एम्बुलेंस में ही हो गई, और नवजात का सिर एम्बुलेंस कर्मचारी ने अपने हाथों में कपड़े से ढककर संभाल रखा था। महिला की हालत उस समय बेहद नाजुक थी, और जच्चा-बच्चा दोनों ही जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे।
जब अस्पताल स्टाफ से सहायता की अपील की गई, तो कुछ कर्मचारियों ने यह कहकर मदद करने से इनकार कर दिया कि वे केवल कैजुअल्टी सेंटर से हैं और डिलीवरी सेंटर से संबंधित नहीं हैं। मामला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद डिलीवरी सेंटर का स्टाफ एम्बुलेंस तक पहुंचा और महिला तथा नवजात को तत्काल वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया।
गौरतलब है कि इलाज के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने एक बार फिर जिला चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
📢 समय पर चिकित्सा सहायता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है — क्या प्रशासन अब जागेगा?